Saturday 31 October 2015

Friday 16 October 2015

World Food Day (16 October )

दोस्तों आज यमुनानगर के सिविल हॉस्पिटल में ख़ालसा कॉलेज की NSS इकाई के प्रोग्राम अधिकारी प्रो.अजित जी ,डॉ अनुराग  ,नीलम  बहल जी और सभी वलंटियर तथा हॉस्पिटल स्टाफ की तरफ से World Food Day के अवसर पर सभी मरीज़ों को फल बांटे गए

हमारे देश में 50 हजार करोड़ से जायदा का हर साल अनाज खराब हो जाता है विश्व में हमारी रैंकिंग 86 देशो में से 68 वे नम्बर पर है हमारी स्थिति बांग्लादेश और नेपाल से भी ख़राब है और भुखमरी कुपोषण कभी भी चुनावी मुद्दा भी नहीं रहा है

ख़ालसा कॉलेज के सभी साथियो की इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये कम है इसके बाद मुझे इन साथियो से बात करने का एक अवसर प्राप्त हुआ मैंने सभी साथियो से एक प्रश्न पूछा क्या हमारी इस एक्टिविटी से भुखमरी को खत्म कर सकते है तो सभी साथियो ने बहुत ईमानदारी से इसका जवाब न में दिया क्योकि भुखमरी को खत्म करने के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे

सिविल हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों की तरफ से इन साथियो का धन्यवाद करता हु जिन्होंने इंसानियत के नाते आपसी सहयोग से आम लोगो की सहायता के लिए योगदान दिया अगर यमुनानगर जिले के लोग एकजुट हो जाये और आपसी सहयोग करे तो हम गरीबी महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने का प्रयास कर सकते है  मुझे विश्वास है यह युवा साथी जिस क्षेत्र में जायेंगे मानव कल्याण के लिए योगदान देंगे

आपका दोस्त
शशी गुप्ता

Sunday 4 October 2015

october 2,2015

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज मेरे युवा साथियो के बीच अपनी बात कहने का मौका मिला

मुझे बेहद ख़ुशी है कि मेरे युवा साथी स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और प्रदुषण के प्रति बहुत जागरूक है और जितना मेरे युवा साथियो से संभव हो पा रहा है वह लोगो को जागरूक भी कर रहे है और उनकी मदद भी

गोपाल जी की टीम के अनुसार गणेश विसर्जन के दौरान उन्होंने इसके लिए लोगो को मना किया तो लोग इन्ही को गुस्सा हो गए
गोपाल जी ने प्रयास अच्छा किया आप यह प्रयास करते रहे आपके इस प्रयास से लोग जरूर जागरूक होंगे

अमरप्रीत टीम के अनुसार एक old lady को पानी पिलाया और जहाँ जहाँ पर टूंटी से व्यर्थ पानी बहता हुआ नज़र आता है यह उस टूंटी को बंद कर देते है

सिमरन जी की टीम के अनुसार लोगो की सोच बदलने की आवश्यकत है और इसकी शुरुवात स्वयं से करनी होगी

दीक्षा जी की टीम के अनुसार चिंगम का इस्तेमाल करने के बाद उसे किसी ऐसी जगह गेरे जहाँ से वह पक्षीयो की पहुँच से बहार हो

संदीप जी की टीम के अनुसार वह स्वच्छ अभियान के तहत हॉस्पिटल कॉलेज में सफाई कर रहे है और जरुरत मंद लोगो के लिए रक्तदान भी कर रहे है

मुकेश कुमार जी की टीम के अनुसार गांव में स्वास्थ्य संबधी सुविधाये बहुत कम है गॉंव में लोगो को सफाई के बारे में जागरूक करना बहुत जरुरी है

आशीष जी की टीम के अनुसार एक बार एक दुकान की छत गिर गयी थी और एक व्यक्ति छत के नीचे दब गया था उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर उस व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया

खेमचंद जी की टीम के अनुसार एक बार वह बस स्टैंड पर खड़े थे बस स्टैंड पर बहुत भीड़ थी उनके सामने एक एक्सीडेंट हो गया उन्होंने लोगो को अप्प्रोच् किया लेकिन सभी लोग बहुत जल्दी में थे उन्होंने इसके बाद एम्बुलेंस को बुलाया और उस इंसान की जिंदगी को बचाया

गौरव जी की टीम के अनुसार लोगो के पास बहाने बहुत है यह हमारे समाज का पिछड़ेपण का सबसे बड़ा कारण है

कृष्णा जी के अनुसार उनका पडोसी हरोज घर का कूड़ा अपने घर के भर इकठा करता था और वह एक हफ्ते तक उसके घर के सामने से कूड़ा उठाते रहे  और उसके बाद उनका पडोसी अपने घर का कूड़ा कूड़ेदान में डालना शुरू कर दिया

दोस्तों एम्बुलेंस को बुलाने के लिए 102 पर काल करे यमुनानगर जिले में पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस है जिनकी संख्या 19 है

ब्लड बैंक में जो व्यक्ति ब्लड डोनेट करता है वह एक साल तक कभी भी जरुरत पड़ने पर ब्लड ले सकता है
सरकारी नौकरी में इंटरव्यू के दौरान एक बार रक्तदान करने पर 2 नम्बर भी मिलते है

आप लोगो से बात करके बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हु अगली बार जब भी मुलाकात होगी तो आपकी skills के बारे चर्चा करेंगे और जिस मित्र के पास आज की मीटिंग की पिक्स है वह जरूर शेयर करे

आपका धन्यवाद

शशी गुप्ता
"एक सोच "
यमुनानगर