Sunday 27 March 2016

Fifth day of NSS SPECIAL CAMP



गुरु नानक खालसा कॉलेज में चल रहे 7 Day NSS camp के पाँचवे दिन के दौरान दिनांक 27 march 2016 को केशव पार्क में NSS  volunteer ने मिल कर योगा की जिसमे डॉ प्रवीन कुमार  ने सभी volunteers को बताया की योगा से कौन कौन से फायदे होते है के बारे में जानकारी दी इसके उपरांत सभी nss volunteer कॉलेज के सेमिनार रूम में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के डॉ तेजिन्द्र शर्मा NSS volunteer  को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी प्रदान की NSS volunteer का मुख्य उदेश्य समाज की सेवा करना है और लोग को   जगरुक करना है और उनके साथ आए हुए KUK विश्वविद्यालय के NSS volunteers ने भी गुरु नानक खालसा के NSS volunteer को आपने अनुभवो के बारे में बताया तथा इसके उपरांत चौधरी देवी लाल कॉलेज से डॉ गोविंद सिंह जी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से Personality Development मे मदद मिलती है